भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"राधा गाय का नाम / नरेन्द्र जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)
(कोई अंतर नहीं)

12:57, 29 जनवरी 2009 का अवतरण

राधा आ
दूध दे
राधा गाय का नाम है
गाय राधा है

राधा
तीता की गाय है

तीता की एक गाय है
जो राधा है

राधा बोलती है
रम्भाती है
दूध देती है

राधा बाबाजी की गाय है
तीता दूध पीता है

राधा जानती है
वह दूध देती है जो
पीता है तीता

तीता हँसता खेलता बढ़ता है
राधा दूध देती है
राधा बहुत अच्छी है
राधा न हो
तीता दूध कहाँ से पिए?

राधा आ
दूध दे