भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"”तेरी सुषमा-रस पियें“, कहा, “बस यही प्राण की प्यास रहे / प्रेम नारायण 'पंकिल'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> ”ते...)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:05, 31 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

”तेरी सुषमा-रस पियें“, कहा, “बस यही प्राण की प्यास रहे।
कुछ रहे न रहे, रहो बस तुम मधुमास बारहो मास रहे।
तव भाव-मुग्धता स्नेह-स्निग्धता लोचन-प्रणय-हास अभिनव।
इतना ही बस इस परम अकिंचन का है प्राणप्रिये! वैभव।
नित प्लावित करता रहे मुझे तव सान्द्रानन्द पयोद प्रिये!
हो तुम्हीं राधिके! प्राण हमारे तुम्हीं प्राण का मोद प्रिये! “
हो मोद-महोदधि! कहाँ, विकल बावरिया बरसाने वाली ।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन-वन के वनमाली॥76॥