भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पत्ता-1 / केशव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> ए...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:21, 3 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण
एक पत्ता
टूटकर
शाख से
उड़ चला
आसमान की ओर
बन गया
आसमान के लिए
एक चुनौती
कहा पत्ते ने :
डरो नहीं
ईश्वर मुझे नहीं होना है
उतरना
है
मुझे
धरती पर
आखिरकार
बस
अपने इस अनंत विस्तार को
अपने में
भर लेने दो