भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपना घर / तेज राम शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:34, 4 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण

आधी रात में
बाढ़ से घिरे अपने घर को छोड़कर
मैं अपने शहर से निकल आया
सारा शहर धीरे-धीरे
पानी में डूब रहा था
लोग अपने मन को
घरों में डूबता हुआ छोड़कर
नग्न तन भाग रहे थे
दिशाहीन शहर में
नग्न तन सभी
अपना पता पूछते हुए भटक रहे थे
पिछली बार बाढ़ में
कितना डूबा था उनका घर
वे पक्के निशान
घरों की दीवारों पर छोड़ आए थे

नदी तल उथला हो गया है
उसमें भर आई है रेत
शहर धँस रहा है
उसके विरुद्ध पाताल में सक्रिय है कोई कालिया

पानी में डूबे घर कहीं खो गए हैं
अंधियारे में कहीं पलायन कर रहा है शहर
गली,घर,बगीचे,दरवाज़े
सब गायब हैं
चीखें, सिसकियाँ
भागते हुए शहर का
पीछा कर रही हैं
रात भर किसी के लिए
रुकेगा नहीं शहर

सुबह होते ही टूटी नाव में
मनु की तरह
लौट आएगा शहर
उसी कीचड़ पानी में
मैं पानी के नीचे ढूंढूंगा अपना घर
और घर में कहीं कैद अपना मन।