भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हरे कोलाज / रेखा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा |संग्रह=चिंदी-चिंदी सुख / रेखा }} <poem> ओटकर हा...)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:53, 7 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण

ओटकर हाथों से
आँखें मेरी
पूछा उसने
बोलो! कौन हूँ मैं?

कहा मैंने- तुम हो ज़िदगी

खिलखिलाहट-सी कोई
गुदगुदा गई पोर-पोर
चुंधियाई आंखें मल-मलकर देखा
इस ओर उस छोर
कोई नहीं था कहीं
बस दूर बहुत दूर
हरी चरागाहें

कई-कई बार
खोजी है हरी चरागाहों में
खोई हुई वह
पारे-सी खिलखिलाहट
हर बार अपनी कोशिश
मुट्ठियों में भींच लाई हूँ
इस कैनवास
तक जहाँ-तहाँ छाप दी हैं
हरी हथेलियाँ

बरसों बीते आज भी देख रही हूँ
ईज़ल पर टंगा
एक हरा-सा कोलाज़
इधर अधूरा-उधर अधूरा
जो नहीं बन सकेगा कभी
एक लहराती हरियाली

कितना निरर्थक हो गया है
मुट्ठी-भर हथेलियों से
करना रंगोली

क्यों बन नहीं पाता आदमी
दो हाथ ज़मीन खुद ही
जिसके बदरंग सीने से
जड़ें खोज लाएँगी खुद ही
एक ज़िन्दा हरियाली।