भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खेल / केशव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:13, 7 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण

धूप
धुले
खुले
ये दिन
मेंड़
मेंड़
उड़ता फिरता
पागल मन

कुछ इस कदर है व्यस्त
छाँव
मेहमानों की दरकार में
कि पूछ सके
पथिक से
पहुँचे यहाँ
कितने
मील-पत्थर गिने

धरती के पास
नहीं फुरसत
कि देख सके
आँख
भर
अनंत काल से संगी
आसमान को
कुछ इस कदर वह
धूप-छाँव के
खेल में मग्न

बाहर का सब सिमट
खो गया कहीं
देखते-देखते
भीतर से उठा कोई
खिली मुद्रा में
चल दिया उस ओर
उसे पाने
या अपनी व्यथा-कथा दोहराने
या देखने
घर की ओर लौटते
उसके पदचिन्ह

यह सब
नहीं घटता
भीतर
बाहर भी घटे कैसे
गति तो तुझमें है
तभी तो जीवन गतिमय।

द्वार ख़ुले सभी
खुले हर खिड़की
तभी तो आएगा
जाएगा तू
परेंदे की तरह
ज्यों बहती नदी
समुद्र की ओर
फिर से
नदी बनने के लिए ।