भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पानी / अविनाश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: अब पीया नहीं जाता पानी मन बेमन रह जाता है प्‍यास बाक़ी आत्‍मा अतृ...)
(कोई अंतर नहीं)

09:02, 12 फ़रवरी 2009 का अवतरण

अब पीया नहीं जाता पानी मन बेमन रह जाता है प्‍यास बाक़ी आत्‍मा अतृप्‍त

सन चौरासी में पहली बार देखा था फ्रिज सन चौरानबे में पीया था पहली बार उसका पानी दो हज़ार चार में अपना फ्रिज था

गर्मी में घर लौटना अच्‍छा लगता था बीच-बीच में उठ कर फ्रिज से बोतल निकालना दो घूंट गले में डाल कर फिर बिस्‍तर पर लेटना किताब पढ़ना छत की ओर देखना कुछ सोचना

हमने पानी की यात्रा एक गिलास, एक लोटे से शुरू की थी आज अपना फ्रिज है फ्रिज में ठंडा होता पानी अपनी मिल्कियत

मौसम बदल रहा है ठंडा पानी पीया नहीं जाता कम ठंडा भी गले से उतरता नहीं ज़रूरत भर ठंडा पानी जब तक कहीं से आये प्‍यास धक्‍का देकर कहीं भाग जाती है

कैसे लोग होते हैं वे जिनकी प्‍यास जैसे ही लगती है बुझ जाती है! सचिवालय का किरानी पीने भर ठंडा पानी कहां से मंगवाता है! क्‍या दिल्‍ली में मिलता है पानी! यमुना किनारे बसे लोग तो पानी के नाम से ही कांपते होंगे

सुना है प्रधानमंत्री के लिए परदेस से आता है पानी

थक कर प्‍यास से बेकल घर पहुंच कर भी पानी भरा हुआ गिलास मेरी ह‍थेलियों के बीच फंसा है बहुत ठंडा है बहुत गर्म

हम साधारण आदमी का सफ़र फिर से शुरू करना चाहते हैं नगरपालिका के टैंकर के आगे कतार में खड़े होना चाहते हैं बस से उतर कर पारचून की दुकानों में सजी बंद बोतलों से मुंह चुराना चाहते हैं

सड़क पर ठेले का पानी मिलता है सिर्फ पचास पैसे में एक के सिक्‍के में दो गिलास

पर इसमें मिट्टी की बास आती है गले में खुश्‍की जम जाती है मुझे रुलाई आती है मुझे ज़ोर की प्‍यास सताती है!