भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"डसने के पहले / आग्नेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आग्नेय |संग्रह=मेरे बाद मेरा घर / आग्नेय }} <Poem> यद्...)
(कोई अंतर नहीं)

14:23, 18 फ़रवरी 2009 का अवतरण

यद्यपि
उसने डसने से पहले
कई रंग बदले
वह गिरगिट नहीं था
बदलते रंगों का यह परिवर्तन
सिर्फ़ प्रकृति की माया नहीं थी
उसकी आत्मा भी
भूरी मटमैली और काली थी
रंग बदलने वाली
उसकी चमड़ी की तरह
दरअसल वह गिरगिट था ही नहीं
वह साँप था
डसे जाने के पहले
उसे ऎसा प्रमाणित करने के लिए
मेरे पास पर्याप्त सबूत नहीं थे।