भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गीत चिता के / हरकीरत हकीर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हकीर }} <Poem> मैंने तसब्‍बुर में तराश्‌कर र...)
(कोई अंतर नहीं)

02:38, 1 मार्च 2009 का अवतरण

मैंने तसब्‍बुर में तराश्‌कर
रंगों से था इक बुत बनाया
मुकद्‌दर की चिंगारी इक दिन
उसमें आग लगा बैठी

न जाने उदासी का इक दरिया
कहाँ से कश्‍ती में आ बैठा
खा़मोशी में कैद नज्‍म्
आँखों से शबनम बहा बैठी

मेरी देह के कागचों को
ये किसने शाप दे दिया
न लिखी किसी ने गजल
मैं उम्र गँवा बैठी

झाड़ती रही जिस्‍म से
ताउम्र दर्‌द के जो पत्‍ते
उन्‍हीं पत्‍तों से मैं
घर अपना सजा बैठी

मौत को अपनी जिंदगी के
सुनहरे टुकडे़ देकर
गीत अपनी चिता के
मैं गा बैठी !