भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हत्यारा / कैलाश वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश वाजपेयी |संग्रह=सूफ़ीनामा / कैलाश वाजपेय...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
06:07, 9 मार्च 2009 के समय का अवतरण
बच्चा तितली पकड़ रहा है
बच्चा नादान है
होगा
बच्चे तो होते ही हैं
तुमने वह चीख भी
देखी
नई तरह से क्या सुना
इस दृश्य को
बच्चा हत्यारा है
वह किसी फूल के
पैदा होने की संभावना
ख़त्म कर रहा है.