"हैं अभी आए / श्याम सखा 'श्याम'" के अवतरणों में अंतर
Pratishtha (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम सखा 'श्याम' }} <Poem> है अभी आए अभी कैसे चले जाए...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:06, 10 मार्च 2009 के समय का अवतरण
है अभी आए अभी कैसे चले जाएँगे लोग
हमसे नादानों को क्या और कैसे समझाएँगे लोग
है नई आवाज़ धुन भी है नई तुम ही कहो
उन पुराने गीतों को फिर किसलिए गाएँगे लोग
नम तो होंगी आँखें मेरे दुश्मनों की भी ज़रूर
जग-दिखावे को ही मातम करने जब आएँगे लोग
फेंकते हैं आज पत्थर जिस पे इक दिन देखना
उसका बुत चौराह पर खुद ही लगा जाएँगे लोग
हादसों को यों हवा देते ही रहना है बजा
देखकर धुआँ बुझाने आग को आएँगे लोग
हमको कुछ कहना पड़ा है आज मजबूरी में यों
डर था मेरी चुप से भी तो और घबराएँगे लोग
इतनी पैनी बातें मत कह अपनी ग़ज़लों में ऐ दोस्त
हो के ज़ख्मी देखना बल साँप-से खाएँगे लोग
कौन है अश्कों को सौदागर यहाँ पर दोस्तों
देखकर तुमको दुखी, दिल अपना बहलाएँगे लोग
है बड़ी बेढब रिवायत इस नगर की 'श्याम' जी
पहले देंगे ज़ख्म और फिर इनको सहलाएँगे लोग