भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम चुपचाप खड़े थे / चन्द्रकान्त देवताले" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले |संग्रह=लकड़बग्घा हँस रहा ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:08, 22 मार्च 2009 के समय का अवतरण


बहुत दिनों बाद बाबू का सड़क पर मिलना,
फ़रवरी के आखिरी हफ़्ते में
धूल और सूखी पत्तियों के बीच
बचपन के बसन्त के हँसने की तरह था...

पर बाबू को देखना
एक पूरे पतझर में गिरफ़्तार
मैदान में अलग-थलग खड़े
अकेले पेड़ को देखना था,

एक मज़बूत गठान जितनी मुश्किल से खुलती है
उतनी ही दिक्क़त के बाद
पर फिर वह खुला
खटकेदार चाकू की तरह
बोलते हुए-
"तेरी कविता में एक दिन था मैं माठूचंद
मैं खो गया था अपने बाप के लिए
आज तेरा बाबू अपने से ही खो गया है..."
और फिर नुक्कड़ पर खड़े-खड़े
वह बेटी की होने वाली शादी
बाप के रवैये और इल्ज़ाम के बारे में
कहने लगा...

दूर गुफ़ाओं से निकलकर आ रहे शब्द
कैंची की तरह एक-दुसरे को काट रहे थे
और ट्रैफिक की आवाज़ों और पहिये के नीचे
हमारी दोस्ती के कुचले हुए बचपन को
अपनी निस्तेज आँखों से देखते हुए
हम चुपचाप खड़े थे...