भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दक्षिण अफ़्रीका के लिए / अमेलिया हाउस" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
हेमंत जोशी (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमेलिया हाउस }} <poem> प्रसव के समय से आगे बढ़ी हुई औ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:14, 24 मार्च 2009 का अवतरण
प्रसव के समय से आगे बढ़ी हुई
औरत सी
ओ मेरी जन्मभूमि
धीरे-धीरे चलती हो तुम
बोझ से भारी हैं तुम्हारे पाँव
धीरे-धीरे चलती हो तुम
और हम
नहीं कर पाते प्रतिक्षा
प्राकृतिक प्रसव की
हमें
जनवाना ही होगा तुम्हें
ज़बरन।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : हेमन्त जोशी