भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तू प्यार का सागर है / भजन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: तू प्यार का सागर है, तू प्यार का सागर है, तेरी एक बून्द के प्यासे ह...)
(कोई अंतर नहीं)

07:47, 1 अप्रैल 2009 का अवतरण

तू प्यार का सागर है,

तू प्यार का सागर है,

तेरी एक बून्द के प्यासे हम,

तेरी एक बून्द के प्यासे हम,

लॊटा जो दिया तूने,

लॊटा जो दिया तूने,

चले जयेन्गे जहा से हम,

चले जयेन्गे जहा से हम,

तू प्यार का सागर है,

तू प्यार का सागर है,

तेरी एक बून्द के प्यासे हम,

तेरी एक बून्द के प्यासे हम,

तू प्यार का सागर है,

म..................

घायल मन का पागल पन्छी,

उड्ने को बेकरार,

उड्ने को बेकरार,

पन्ख है कोमल आन्ख है धुन्धलि,

जाना है सागर पार,

जाना है सागर पार,

अब तू ही इसे समझा,

अब तू ही इसे समझा,

राह भुले थे कहा से हम,

राह भुले थे कहा से हम,

तू प्यार का सागर है,

तेरी एक बून्द के प्यासे हम,

तू प्यार का सागर है,

इधर झूमके गाये ज़िन्दगी,

उधर है मौत खडी,

उधर है मौत खडी,

कोइ क्या जाने कहा है सीमा,

उल्झन आन पडी,

उल्झन आन पडी,

कानॊ मे जरा कह दे,

कानॊ मे जरा कह दे,

कि आये कौन दिश से हम,

कि आये कौन दिश से हम,

तू प्यार का सागर है,

तेरी एक बून्द के प्यासे हम,

तेरी एक बून्द के प्यासे हम,

तू प्यार का सागर है,

तू प्यार का सागर है,