भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"टॉमियों औ' रूबियों को टॉफियाँ वे बाँटते हैं / ऋषभ देव शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह=तेवरी / ऋषभ देव शर्मा }} <Poem>ट...)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:43, 2 मई 2009 के समय का अवतरण

टॉमियों औ' रूबियों को टॉफियाँ वे बाँटते हैं
जबकि कल्लू और बिल्लू काग़ज़ों को चाटते हैं

रक्त पीकर पल रही है रक्तजीवी एक पीढ़ी
जबकि अपनी देह की हम आप हड्डी काटते हैं

हर हवा की बूँद भी चढ़ती हमारी कापियों में
जबकि वे सारा गगन ही डस गए पर नाटते हैं

मौन हम निर्दोष कब तक मार कोड़ों की सहेंगे
जबकि दबती आह पर वे शोषितों को डाँटते हैं

शांति के उपदेश हैं इस गाँव में अब तो निरर्थक
जबकि संयम वे हमारा कैंचियों से छाँटते हैं