भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"देवताओं को रिझाया जा रहा है / ऋषभ देव शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह=तेवरी / ऋषभ देव शर्मा }} <Poem>द...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:46, 2 मई 2009 के समय का अवतरण
देवताओं को रिझाया जा रहा है
पर्व कुर्सी का मनाया जा रहा है
भोर फाँसी की गई आ पास शायद
क़ैदियों को जो सजाया जा रहा है
आदमी की बौनसाई पीढ़ियों को
रोज़ गमलों में उगाया जा रहा है
जाम रखकर तलहथी पर भूख की अब
जागरण को विष पिलाया जा रहा है
पारदर्शी तीर धर लो शिंजिनी पर
व्यूह रंगों का बनाया जा रहा है