भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धुँधलियाँ-धुँधलियाँ/ विनय प्रजापति 'नज़र'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय प्रजापति 'नज़र' }} category: गीत <poem> '''लेखन वर्ष: 2003 ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:29, 9 मई 2009 के समय का अवतरण


लेखन वर्ष: 2003

धुँधलियाँ-धुँधलियाँ
तेरी यादों की धुँधलियाँ
छायी हैं ज़हन पर
तेरी बातों की बदलियाँ

नज़दीकियाँ नज़दीकियाँ
तेरी मुझसे नज़दीकियाँ

अहसास हो क़रीबी का
मिज़ाज हो ख़ुशनसीबी का
बदले हैं रंग फ़िज़ाओं ने
नूर हो माह रकाबी का

धुँधलियाँ धुँधलियाँ
तेरी यादों की धुँधलियाँ
छायी हैं ज़हन पर
तेरी बातों की बदलियाँ

बिजलियाँ बिजलियाँ
तेरे रूप की बिजलियाँ

जिस्म रेशमी आग का
चिकने मखमली आफ़ताब का
ख़ुशरू पे बैठी हैं मुस्कियाँ
उतरा है रंग हिजाब का

धुँधलियाँ धुँधलियाँ
तेरी यादों की धुँधलियाँ
छायी हैं ज़हन पर
तेरी बातों की बदलियाँ

तब्दीलियाँ तब्दीलियाँ
मुझमें इतनी तब्दीलियाँ

भूल गया सारी मजबूरियाँ
दूर हो गयीं सब दूरियाँ

तब्दीलियाँ तब्दीलियाँ
मुझमें इतनी तब्दीलियाँ
छायी हैं ज़हन पर
तेरी बातों की बदलियाँ

नज़दीकियाँ नज़दीकियाँ
तेरी मुझसे नज़दीकियाँ