भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दूरियों के तट / कविता वाचक्नवी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''दूरियों के तट''' आँसुओं को गीत मे...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:01, 7 जून 2009 के समय का अवतरण
दूरियों के तट
आँसुओं को गीत में ढाला सदा
पीर को अविराम ही पाला सदा
प्रीत के सेतुक रचे
कुछ पास आने के लिए
दूरियों के तट बसे
मन को
निकट ढाला सदा।