भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुस्सा / महमूद दरवेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महमूद दरवेश |संग्रह=फ़िलीस्तीनी कविताएँ / महमूद दरवेश...)
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=महमूद दरवेश
 
|रचनाकार=महमूद दरवेश
|संग्रह=फ़िलीस्तीनी कविताएँ / महमूद दरवेश
+
|संग्रह=  
 
}}
 
}}
  

19:40, 23 जून 2009 का अवतरण

काले हो गए

मेरे दिल के गुलाब

मेरे होठों से निकलीं

ज्वालाएँ वेगवती

क्या जंगल,क्या नर्क

क्या तुम आए हो

तुम सब भूखे शैतान!


हाथ मिलाए थे मैंने

भूख और निर्वासन से

मेरे हाथ क्रोधित हैं

क्रोधित है मेरा चेहरा

मेरी रगों में बहते ख़ून में गुस्सा है

मुझे कसम है अपने दुख की


मुझ से मत चाहो मरमराते गीत

फूल भी जंगली हो गए हैं

इस पराजित जंगल में


मुझे कहने हैं अपने थके हुए शब्द

मेरे पुराने घावों को आराम चाहिए

यही मेरी पीड़ा है


एक अंधा प्रहार रेत पर

और दूसरा बादलों पर

यही बहुत है कि अब मैं क्रोधित हूँ

लेकिन कल आएगी क्रान्ति