भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गोरैया / कविता वाचक्नवी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''गोरैया''' धूप के मुहाने पर ...)
(कोई अंतर नहीं)

22:41, 27 जून 2009 का अवतरण



गोरैया


धूप के मुहाने पर
पाँव रख
छोटी-सी गोरैया एक
खड़ी हो जाती है।
धूप समझती
चिड़िया के पंखों का विस्तार भी
समेट लिया मैंने
और सोचती है चिड़िया
रोक सकती हूँ धूप
मैं अभी
ठहर जाऊँ यदि-तब भी
डरती है धूप
मेरी छाया तक से भी।