भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चन्द शेर / आसी ग़ाज़ीपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: तुम नहीं कोई तो सब में नज़र आते क्यों हो? सब तुम ही तुम हो तो फिर मु...)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
 
तुम नहीं कोई तो सब में नज़र आते क्यों हो?
 
तुम नहीं कोई तो सब में नज़र आते क्यों हो?
  
पंक्ति 33: पंक्ति 32:
  
 
हुस्न कहता है जिधर जाओ नया आलम है?
 
हुस्न कहता है जिधर जाओ नया आलम है?
 +
 +
 +
वहाँ पहुँच के यह कहना सबा! सलाम के बाद।
 +
 +
"कि तेरे नाम की रट है, ख़ुदा के नाम के बाद"॥

15:18, 19 जुलाई 2009 का अवतरण

तुम नहीं कोई तो सब में नज़र आते क्यों हो?

सब तुम ही तुम हो तो फिर मुँह को छुपाते क्यों हो?


फ़िराके़-यार की ताक़त नहीं, विसाल मुहाल।

कि उसके होते हुए हम हों, यह कहाँ यारा?


तलब तमाम हो मतलूब की अगर हद हो।

लगा हुआ है यहाँ कूच हर मुक़ाम के बाद।


अनलहक़ और मुश्ते-ख़ाके-मन्सूर।

ज़रूर अपनी हक़ीक़त उसने जानी॥


इतना तो जानते हैं कि आशिक़ फ़ना हुआ।

और उससे आगे बढ़के ख़ुदा जाने क्या हुआ॥


यूँ मिलूँ तुमसे मैं कि मैं भी न हूँ।

दूसरा जब हुआ तो ख़िलवत क्या?


इश्क़ कहता है कि आलम से जुदा हो जाओ।

हुस्न कहता है जिधर जाओ नया आलम है?


वहाँ पहुँच के यह कहना सबा! सलाम के बाद।

"कि तेरे नाम की रट है, ख़ुदा के नाम के बाद"॥