भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहता तो है इसे कि ये लोगों की सनक है / प्रेम भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem> कहता तो इसे है कि यह लोगों की सनक है इन हालात का वो असल में खुद ही...)
(कोई अंतर नहीं)

23:30, 30 जुलाई 2009 का अवतरण

कहता तो इसे है कि यह लोगों की सनक है
इन हालात का वो असल में खुद ही तो जनक है

तुम देखना क्या करके गुज़रना है उन्हें अब
अपना तो सोचना भी उसे कष्ट जनक है

रोटी की समस्या है जिन्हें उनको नहीं मतलब
कि तबला भी है बाजा है चूड़ी की खनक है

तुम दिन मे6 देखना कभी निकले न ये जंजीर
लगती जो रात में तुम्हें पायल की झनक है

हमलावरों का काफिला जंगल से चला है
बढ़ते नगर के काम में कुछ ऐसी भनक है

माहौल नफरतों का है इस आग में प्रेम
तेरी महज़ दलील भी संतोषजनक है