भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दिल को सुकून दीदा-ए-तर ने नहीं दिया /गोविन्द गुलशन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: दिल को सुकून दीदा-ए-तर ने नहीं दिया ज़ख़्मों को नम हवाओं ने भरने नह...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:54, 1 अगस्त 2009 का अवतरण
दिल को सुकून दीदा-ए-तर ने नहीं दिया ज़ख़्मों को नम हवाओं ने भरने नहीं दिया
दामन पे आँसुओं को बिखरने नहीं दिया दरिया को साहिलों से उभरने नहीं दिया
हमने ग़मों के साथ गुज़ारी है ज़िन्दगी मंज़र कोई ख़ुशी का नज़र ने नहीं दिया
ये और बात मिल गई मंज़िल हमें मगर मंज़िल का नक्श राहगुज़र ने नहीं दिया
तूफ़ाँ तो बरख़िलाफ़ था उसका गिला नहीं मौजों ने भी तो मुझको उभरने नहीं दिया