भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया / बशीर बद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= बशीर बद्र }} <poem> अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर ...)
(कोई अंतर नहीं)

15:19, 5 अगस्त 2009 का अवतरण

  

अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया
जिसको गले लगा लिया वो दूर हो गया

कागज में दब के मर गए कीडे किताब के
दीवाना बे पढ़े लिखे मशहूर हो गया

महलों में हमने कितने सितारे सजा दिये
लेकिन जमीं से चाँद बहुत दूर हो गया

तनहाइयों ने तोड़ दी हम दोनों की अना
आइना बात करने पे मजबूर हो गया

सुब्हे विसाल पूछ रही है अजब सवाल
वो पास आ गया कि बहुत दूर हो गया

कुछ फल जरूर आयेंगे रोटी के पेड़ में
जिस दिन तेरा मतालबा मंजूर हो गया