भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अक्षम हूं मैं / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) |
|||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
|संग्रह=पंख और पतवार / केदारनाथ अग्रवाल | |संग्रह=पंख और पतवार / केदारनाथ अग्रवाल | ||
}} | }} | ||
− | + | <poem> | |
आतंकित करता है मुझे मेरा सम्मान । | आतंकित करता है मुझे मेरा सम्मान । | ||
पंक्ति 37: | पंक्ति 37: | ||
चाहे रहूं अवमानित । | चाहे रहूं अवमानित । | ||
− | + | </poem> | |
− | + |
17:48, 10 अगस्त 2009 के समय का अवतरण
आतंकित करता है मुझे मेरा सम्मान ।
इसी वक्त तो परास्त करती हैं मुझे
मेरी कमजोरियां ।
कांपता हूं मैं, यश की विभूति से विभूषित,
रक्त-चंदन का टीका भाल पर लगाए,
पुष्पमाल के रूप में
सर्पमाल को लटकाए ।
अक्षम हूं मैं असमर्थताओं का पुतला,
गौरव-गुन-हीन, अबलीन, धुंधला,
काल-पीड़ित कविता में
बहुत-बहुत दुबला ।
रहने दो बंधु !
मुझे रहने दो अवहेलित,
जीने दो जीवन को तापित औ' परितापित,
निष्कलंक रह लूंगा
चाहे रहूं अवमानित ।