भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"होती होगी..... / ओमप्रकाश सारस्वत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत | संग्रह=शब्दों के संपुट में / ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:59, 21 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

तुम सारी दुनिया को
कमर से बाँध के नहीं रख सकते

एक तुम्हीं नहीं हो
सारी मर्यादाओ के मेरू

विश्व, जब तुम्हारी इच्छाओं का विकास नहीं है
तो तुम कैसे कर सकते हो
सारी नागफनियों से,
कमल होने की आशा!

तुम खुद बुद्ध बन सकते हो
पर नन्द और सुन्दरी के द्वद्व में
तुम्हारा वैराग्य
धल्ले की चीज़ नहीं
फिर तप की सारी क्रियाएँ
योग की सारी साधनाएँ

मात्र, नाड़ियाँ सुखाने के बहाने हैं
मन,महाभोज से कदापि विरत नहीं होता

औरों के नियम
तुम्हारी डायरी ने नियम नहीं हो सकते

और होती होगी हरियाली
तुम्हारे लिए देखने की चीज़
औरों के लिए,वह
चरने की चीज़ है