भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अलाव / सरोज परमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह= घर सुख और आदमी / सरोज परमार }} [[C...)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:12, 22 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

अलाव जल रहा है
ऊन अटेरती मेरी बीवी की आँखों में
जल रहे हैं प्रश्न !
मकान का किराया?
किराने वाले के तकाज़े ?
थिगली लगी दोती में उभरता पेट
पपड़ी जमें होंठ
नाक की बढ़ती झाँई देखकर
अनदेखी कर देखता हूँ
अलाव जल रहा है।
ए फॉर एपल
बी फॉर बुयाय
रटते-रटते बिट्टो की बह आई नाक
मरगिल्ले लल्लू की
पब्लिक स्कूल जाने की ज़िद
गठिया के दर्द सी
हूल गई छाती
अलाब जल चुका है
मेरा मन सुलग रहा है
उभर आई हैं चन्द लकीरे
बीवी की पेशानी पर ।
बिट्टो की बिट बिट आँखें
लल्लू का आक्रोश
बॉस का आतंक
फटी कहानी पर खिंखिंय़ाता
हरिया
ओर फिर......फिर
एक अद्धा हलक के नीचे उतर जाता है
मैं बुझ चुका हूँ
मगर मेरी बीबी जल रही है।