भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अनछुए / सरोज परमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह= घर सुख और आदमी / सरोज परमार }} [[C...)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:34, 22 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

इतिहास में उपेक्षा की एक कड़ी
और जुड़ गई ।
साथ छोड़ गया अक्स
बन्धनों में एक दीवार
टूट रहा है मियार
लाँघ गई है धूप आज मेरा आँगन
गौरेया ने लिया न दाना,दुनका।
सन्ध्या का झुटपुटा
या मन का उखड़ापन
केवड़े के फूल का सपना
पत्थर के नीचे कुचला गया है।
आओ भी। किसी अनछुए प्रश्न
को बिलोएँ।
बढ़े आ रहे हैं हाथ रोशनी
के लुटेरों के
किसी सूरज को मेरे आँचल
में पनाह लेने दो।