भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"किले में कैद / सुदर्शन वशिष्ठ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=सिंदूरी साँझ और ख़ामोश ...)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:35, 23 अगस्त 2009 के समय का अवतरण

पहले राजा करते थे
अब
आदमी ने कर ली है किलेबंदी।

रहता है वह अपने किले के भीतर
भारी द्वार बन्द कर
न भीतर आता है कोई
न बाहर जाता है
इज़ाज़त बिना।

दिमाग के तहक़ःआने में भरी हैं
विरोधियों की ज़िन्दा लाशें
मन के कूँएं में मनमुटाव
तमाम तनाव

कहीं खाई खंदक में
धारणाओं के ज़ंग लगे हथियार।

यह सही है कि
हमलों से बचाव के लिए
अच्छी है किलेबन्दी।

उसूलों की किलेबन्दी खतरनाक नहीं है
न ही मान्यताओं की
धर्म की भी घातक नहीं उतनी
न ही वर्ग समुदाय की।

सब से खतरनाक है
विचारों की किलेबंदी।