भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बेहद अपनी / नचिकेता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नचिकेता }} Category:गीत जब से देखा तुमको भूल नहीं पाया हूँ ...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=नचिकेता
 
|रचनाकार=नचिकेता
 
}}
 
}}
[[Category:गीत]]
+
{{KKCatNavgeet}}
  
  

17:56, 24 अगस्त 2009 के समय का अवतरण


जब से

देखा तुमको

भूल नहीं पाया हूँ


जबसे देखा

मुझे लगी बेहद अपनी-सी

आंखों को पहचान दिलाती

भौं, पिपनी सी

एकाकीपन में भी

खुलकर

मुसकाया हूँ


तुम्हें देखकर ही

रंगों का अर्थ मिला है

मन के भीतर वनतुलसी का

बाग खिला है

खुशबू की

उठती तरंग-सा

लहराया हूँ


तुम्हें देखकर

दुनिया का मतलब जाना है

स्वाद, गंध, ध्वनि, रूप, छुअन को

पहचाना है

तृप्त हुआ

जीकर जीवन का

सरमाया हूँ