भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुबह / नचिकेता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नचिकेता }} Category:गीत रोशनी के नए झरने लगे धरती पर उतरने ...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=नचिकेता
 
|रचनाकार=नचिकेता
 
}}
 
}}
[[Category:गीत]]
+
{{KKCatNavgeet}}
  
  

18:07, 24 अगस्त 2009 के समय का अवतरण


रोशनी के नए झरने

लगे धरती पर उतरने


क्षितिज के तट पर धरा है

ज्योति का जीवित घड़ा है

लगा घर-घर में नए

उल्लास का सागर उमड़ने


घना कोहरा दूर भागे

गाँव जागे, खेत जागे

पक्षियों का यूथ निकला

ज़िंदगी की खोज करने


धूप निकली, कली चटकी

चल पड़ी हर साँस अटकी

लगीं घर-दीवार पर फिर

चाह की छवियाँ उभरने


चलो, हम भी गुनगुनाएँ

हाथ की ताकत जगाएँ

खिले फूलों की किलक से

चलो, माँ की गोद भरने