भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आवाज़ पर आदमी / सुदर्शन वशिष्ठ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=अनकहा / सुदर्शन वशिष्ठ }} <...)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:29, 1 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

कब तक बहेंगे झरने
नदी भी तो रुकेगी कभी
झीलें समाएंगी रसातल में
हवा भी तो खतम होगी कभी।


कभी तो होगा
कि झूठ भी नहीं बचेगा
खतम हो जाएँगे फरेब के तरीके
अघमरा छोड़ना या
मारकर फैंकना छाया में
कहलाएगा पुण्य।

कहते आए हैं बुजुर्ग
होगा खात्मा
बढ़ गया है पृथ्वी पर
आदमी का भार

रुकेंगी हवाएं
नदियाँ रुकेंगी बनेंगी समुद्र
हिलेंगे पर्वत
उठेंगे अपनी धूल झाड़
उठकर चलेंगे
और बैठ जाएँगे किसी अनजान जगह।

तब फूटेंगे नए झरने
उन अनछुई जगहों में
बहेंगी नदियाँ किसी और दिशा में
बनेंगे स्वर्ग गुप्त कन्द्राओं में।
आदमी नहीं मिलेगा।
आदमी होगा आवाज़ की दूरी पर
जब कोई जोर से देगा आवाज़
शायद कहीं दूर
दूसरा आदमी सुनेगा

तब बहुत प्यारा लगेगा
आदमी को आवाज़ पर आदमी।