भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पेड- के हाथ / सुदर्शन वशिष्ठ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=अनकहा / सुदर्शन वशिष्ठ }} <...)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:11, 1 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

कौन कहता है
पेड़ के नहीं होते हाथ

बाहें हिलाता है पेड़
कदमताल करता हुआ
तालियाँ बचाता है
जब गौतम को होता है ज्ञान
आह भरता है
जब औष्ण को मारता है व्याध
हाथों से ही तो पकड़ रखे थे पेड़ ने
पाण्डवों के शस्त्रा अज्ञातवास में
हाथों से ही झगड़ता है पुष्प पत्रा
हाथों से ही पकड़ता है हवा
जिसे आदमी नहीं पकड़ पाता
करे लाख बन्द मुट्ठी।

पेड़ के हाथ दिखाई नहीं पड़ते
होते हैं
जैसे दिखाई नहीं पड़ते हैं हथेली के बाल हो