भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिना सिर के लड़ाई / सुदर्शन वशिष्ठ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन |संग्रह=अनकहा / सुदर्शन वशिष्ठ }} <poem>कहते ...)
(कोई अंतर नहीं)

02:40, 1 सितम्बर 2009 का अवतरण

कहते हैं
लड़ता रहा था वह बिना सिर
था महान योद्धा
अकेला लड़तारहा बीच शत्रुओं के
कि अचानक काट दिया किसी ने सिर


मुट्ठी में तलवार मजबूत कद काठी
लड़ता रहा था बीच शत्रुओं के
मार गिराए कई कई भगाए
सवार था नीले घोड़े पर

गुग्गा छत्री था वह
शत्रु नहीं जान पाए घबराहट में
जाना अपने ही सैनिक ने

कि लड़ रहा है वह बिना सिर
जैसे ही बताया गया उसे
बस ढेर हुआ।
मच गया शोर मर गया! मर गया।


आदमी को दिखाना उसकी सीमा
तोल कर रख देना शक्ति
उसकी मौत है
ज़िन्दा रहता है आदमी
यदि न बताया जाए
कि वह मर गया है।
हाँ,तो बिना सिर ही होती है लड़ाई हमेशा
अलबत्ता सिर के न होने का अहसास
धराशायी करता है
सिरों से लड़ाई चौपाह्यों की है
आदमी बिना सिर ही लड़ता है
बहादुर वही जो बिना सिर लड़े।