भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक था मछुआ / अवतार एनगिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवतार एनगिल |संग्रह=मनखान आएगा /अवतार एनगिल }} <poem>...)
(कोई अंतर नहीं)

16:17, 12 सितम्बर 2009 का अवतरण

उस चौकोर नन्हे तालाब में
डालता है
एक भूखा मछुआ
डालता है
अपना मटियाला-जलयाला जाल
और छटपटाती है
एक नन्हीं मछली
खिंचते हुए जाल से

मछली को डलिया में डालकर
मछुए ने
आँखें फेर ली हैं
एकाएक
पागल-सा पलटकर
औंधा कर देता है मछुआ
अपना टोकरा
उसी पारदर्शी पानी में
फिर,डरा-डरा-सा
देखता है
तिरछी आँख से
शफ्फाक पानी में डूबती-सी मछली...
कहीं मर तो नहीं गई?

अब लग रही है मछली
मानवीय मुण्ड-सी
तैरती है ताल-----आर-पार
कितनी समता है
मछली और मानवीय मुण्ड में
अरे ! अब तो वह बौनी-सी बाला है
बालिश्त भर की
फैला दिये हैं जिसने
पारदर्शी पानी में
अपने नन्हें पंख
लगता है
फिर से जन्म ले रही है

एकाएक निकलती है
पानी को काटती
तरंगों को जन्म देती
सर फुलाती
पूँछ फटकारती
एक रक्षक माँ मछली

और घुटनों तक
पानी में डूबा
जल छपाकता
भागता है
हत्यारा मछुआ,
---सपने पर आधारित