भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पुराने वक्त के चेहरों को.... / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:51, 15 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण
पुराने वक़्त के चेहरों को ध्यान में रख ले।
नज़र में फूल तो ख़ुश्बू जुबान में रख ले।
हथेलियों की लकीरों से दूर है दुनिया,
मेरी दुआओं का जादू कमान में रख ले।
सुनेगा कौन अदालत में साफ सच्चाई,
ज़रा सी झूठ की शोख़ी बयान में रख ले।
अभी तो दूर बहुत दूर है तेरी मंज़िल,
मुसाफिरों का मुकद्दर थकान में रख ले।
मेरे ख़्याल के खेतों को छोड़ दे लेकिन,
मेरे वजूद को गिरवी लगान में रख ले।
ज़मीं की कोख़ में सब कुछ नहीं समा सकता,
जिगर के दर्द को अब आसमान में रख ले।
न जाने कौन से पल अब चिराग़ बुझ जाए,
किसी के प्यार का जुगनू अब मकान में रख ले।