भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भरोसा क्या करे कोई / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=सूरज के उगने तक / माधव कौशिक }} <...)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:25, 15 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

भरोसा क्या करे कोई तिजारत के हवालों का।
न सत्ता का यकें हमको न सता के दलालों का।

दिखाई भी नहीं देता हमें उगता हुआ सूरज,
अँधेरा तल्ख़ है इतना सवालों ही सवालों का।

तुम्हें कल रात सपने में ज़रा हंसते हुए देखा,
बहुत दिनों में नज़र आया मुझे चेहरा उजालों का।

शुरू से अंत तक सब चित्र नंगे, शब्द भी नंगे,
किसी वैश्या से बदतर हो गया हुलिया रिसालों का।

तुम्हारी आँख में आँसू चमकते हैं मगर ऐसे,
कि जैसे धूप में दमके कलश ऊँचे शिवालों का।