भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आंखों से बरसे अंगारे / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=सूरज के उगने तक / माधव कौशिक }} <...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:26, 15 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण
आँखों से बरसे अंगारे बर्फ गिरी थी आहों से।
मुमकिन हो तो बचकर रहना इन झूठी अफवाहों से।
उसकी अपनी छाती शायद छिलती होगी छूने से,
धरती का दुख दर्द कभी भी मत कहना हलवाहों से।
घर से चले मगर नहीं पहुँचे जाकर अपनी मंज़िल पर
उन लोगों की पूछ रहा हूँ खैर-खबर इन राहों से।
सूरज भी था चन्दा भी था,तारे भी थे दुनिया में,
लेकिन सब की सब तहजीबें रोशन हुई गुनाहों से।
उसकी अपनी मजबूरी है उसको चुप रहने दो,
साहिल के सारे अफसाने मत पूछो दरियाओं से।