भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़त्म होता है सभी का रास्ता / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=सूरज के उगने तक / माधव कौशिक }} <...)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:33, 15 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

ख़त्म होता है सभी का रास्ता दहलीज़ पर।
आईये रख दें जला कर इक दिया दहलीज़ पर।

घर से बाहर पाँव कया निकले कि सब कुछ लुट गया,
अबके सारी बात जाकर सोचना दहलीज़ पर।

जो भी कहना है यहीं कह लीजिए दिल खोलकर,
आँख में आँसू लिए मत रोकना दहलीज़ पर।

गाँव की देहरी को छोड़े एक अरसा हो गया,
याद है अब तक किसी का देखना दहलीज़ पर।

जिसने अपनी शक्ल देखी सकपका कर रह गया,
जाने किसने रख दिया है आईना दहलीज़ पर।