भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वह नहीं कहती / अशोक वाजपेयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
 
उसनें कहा
 
उसनें कहा
 +
 
उसके पास एक छोटा सा ह्रदय है
 
उसके पास एक छोटा सा ह्रदय है
  
 
जैसे धूप कहे
 
जैसे धूप कहे
 +
 
उसके पास थोड़ी सी रौशनी है
 
उसके पास थोड़ी सी रौशनी है
  
 
आग कहे
 
आग कहे
 +
 
उसके पास थोड़ी सी गरमाहट---
 
उसके पास थोड़ी सी गरमाहट---
  
 
धूप नहीं कहती उसके पास अंतरिक्ष है
 
धूप नहीं कहती उसके पास अंतरिक्ष है
 +
 
आग नहीं कहती उसके पास लपटें
 
आग नहीं कहती उसके पास लपटें
 +
 
वह नहीं कहती उसके पास देह ।
 
वह नहीं कहती उसके पास देह ।

11:14, 31 अक्टूबर 2006 का अवतरण

कवि: अशोक वाजपेयी

~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~

उसनें कहा

उसके पास एक छोटा सा ह्रदय है

जैसे धूप कहे

उसके पास थोड़ी सी रौशनी है

आग कहे

उसके पास थोड़ी सी गरमाहट---

धूप नहीं कहती उसके पास अंतरिक्ष है

आग नहीं कहती उसके पास लपटें

वह नहीं कहती उसके पास देह ।