भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आते हुए लजाएगी / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:53, 16 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

आते हुए लजाएगी इक्कीसवीं सदी
कैसे नज़र मिलाएगी इक्कीसवीं सदी ।

आतंक, युद्ध, भूख ने इतने सितम किए
किसको गले लगाएगी इक्कीसवीं सदी ।

बारूद सर पे लादकर बारूद ओढ़कर
बारूद ही बिछाएगी, इक्कीसवीं सदी ।

गंगा का जल भी दोस्तों पावन नहीं रहा
किस की क़सम उठाएगी इक्कीसवीं सदी ।

सपनों के इंद्रजाल में सबको लपेटकर
ख़ुद भी फ़रेब खाएगी इक्कीसवीं सदी ।

पिछली सदी सलीब पर लटकी रही अगर
लाशों पे चल के आएगी इक्कीसवीं सदी ।