भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मौसम के अंधे जोखिम / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:58, 16 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण
मौसम के अंधे जोखिम से डर जाते तो अच्छा था
सही सलामत अपने पैरों घर जाते तो अच्छा था।
आंधी,पानी,धूप,छांव का जिन पर असर नहीं पड़ता
रंग लहू का तस्वीरों में भर जाते तो अच्छा था ।
अब तो फटी-फटी आंखों से देख रहे लाचारी में
मुरदा हो जाने से पहले मर जाते तो अच्छा था ।
सदियों से हम हरियाली का रास्ता रोके बैठे हैं
काश इन्हीं सूखे पत्तों से झर जाते तो अच्छा था ।
सदियों से हम हरियाली का रास्ता रोके बैठे हैं
काश इन्हीं सूखे पत्तों से झर जाते तो अच्छा था ।
आने वाला वक़्त मशालें लेकर जाने कब आए
यह काम ही मुकम्मल कर जाते तो अच्छा था ।