भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ख़ुश्बू के आस-पास / माधव कौशिक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:01, 16 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण
ख़ुश्बू के आसपास हैं कुछ और लोग भी
मेरी तरह उदास हैं कुछ और लोग भी ।
शायद हक़ीक़तों ने सब कुछ बदल दिया
सपनों में बदहवास हैं कुछ और लोग भी ।
कालिख में क़ैद हो गए सांसों के क़ाफिले
फिर भी घुली कपास हैं कुछ और लोग भी ।
तुम ही कहां गुलाम हो उनकी निगाह के
पुश्तों से उनके दास हैं कुछ लोग भी ।
बेहतर है अपने आप को रखिए ज़मीन पर
मज़बूरियों में ख़ास हैं कुछ और लोग भी ।