भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मानते हो यदि स्वयं को मेरा शिव / रंजना भाटिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना भाटिया |संग्रह= }} <poem>मानते हो यदि स्वयं को म...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:34, 19 सितम्बर 2009 का अवतरण
मानते हो यदि स्वयं को मेरा शिव,
तो शक्ति मान मुझे जीना होगा.
मेरे अधरो पर रख अपने अधर.
मेरे जीवन का पूर्ण विष पीना होगा..
मेरी हर ज्वाला को मेरे हर ताप को.
मन में बसे हर संताप को ...........
अपने शीश धरे गंगा जल से
तुमको ही शीतल करना होगा........
रिक्त पड़े इस हृदय के हर कोने को...........
बस अपने प्रेम से भरना होगा.......
मानते हो यदि स्वयं को मेरा शिव.......
तो शक्ति मान मुझे जीना होगा.................