भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"माहिया / प्राण शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem>इसकी परिभाषा से हम अनजान रहे जीवन की भाषा से सब कुछ पढ़कर देखा प...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:29, 19 सितम्बर 2009 का अवतरण
इसकी परिभाषा से
हम अनजान रहे
जीवन की भाषा से
सब कुछ पढ़कर देखा
पढ़ न सके लेकिन
जीवन की हम रेखा
आँखों में पानी है
हर इक प्राणी की
इक राम कहानी है
भावुकता में खोना
चलता आया है
मन का रोना-धोना
उड़ते गिर जाता है
कागज़ का पंछी
कुछ पल ही भाता है
नभ के बेशर्मी से
सड़कें पिघली हैं
सूरज की गर्मी से
कुछ ऐसा लगा झटका
टूट गया पल में
मिट्टी का इक मटका
हर बार नहीं मिलती
भीख भिखारी को
हर द्वार नहीं मिलती
सागर में सीप न हो
यह तो नहीं मुमकिन
मंदिर में दीप न हो
हर कतरा पानी है
समझो तो जानो
हर शब्द कहानी है
क्यों मुंह पे ताला है
चुप---चुप है राही
क्या देश- निकाला है
हर बार नहीं करते
अपनों का न्यौता
इनकार नहीं करते