भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झूमती हैं डालियां पुरवाईयों में / प्राण शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्राण शर्मा }} <poem> झूमती हैं डालियाँ पुरवाईयों मे...)
 
छो ()
 
(कोई अंतर नहीं)

09:52, 19 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

झूमती हैं डालियाँ पुरवाईयों में
क्यों न कूकें कोयलें अमराईयों में

जिंदगानी को बिताएं सादगी से
क्या रखा है दोस्तो चतुराईयों में

जी में आता है कि सुनता ही रहूँ मैं
डूबा हूँ कुछ इस तरह शहनाईयों में

इम्तिहान उनका न लो ऐ दोस्तो तुम
जी रहे हैं लोग जो कठिनाईयों में

ढूँढ लाते हैं वहां से भी बहुत कुछ
जाते हैं जो झील की गहराईयों में