भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उनका हरेक बयान हुआ / गौतम राजरिशी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह= }} <poem>उनका हर एक बयान हुआ दं...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:13, 19 सितम्बर 2009 का अवतरण
उनका हर एक बयान हुआ
दंगे का सब सामान हुआ
नक्शे पर जो शह्र खड़ा है
देख जमीं पे बियाबान हुआ
झोंपड़ ही तो चंद जले हैं
ऐसा भी क्या तूफ़ान हुआ
कातिल का जब से भेद खुला
हाकिम क्यूं मेहरबान हुआ
कोना-कोना घर का चमके
है जब से वो मेहमान हुआ
आँखों में सनम की देख जरा
कत्ल का मेरे उन्वान हुआ
एक हरी वर्दी जो पहनी
दिल मेरा हिन्दुस्तान हुआ