भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक दिन हँसी-हँसी में / केदारनाथ सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ("एक दिन हँसी-हँसी में / केदारनाथ सिंह" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=अकाल में सारस / केदारनाथ सिंह  
 
|संग्रह=अकाल में सारस / केदारनाथ सिंह  
 
}}
 
}}
[[Category:कविताएँ]]
+
{{KKCatKavita‎}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
एक दिन
 
एक दिन

14:06, 25 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

एक दिन
हँसी-हँसी में
उसने पृथ्वी पर खींच दी
एक गोल-सी लकीर
और कहा- 'यह तुम्हारा घर है'
मैंने कहा-
'ठीक, अब मैं यहीं रहूंगा'

वर्षा
शीत
और घाम से बचकर
कुछ दिन मैं रहा
उसी घर में

इस बात को बहुत दिन हुए
लेकिन तब से वह घर
मेरे साथ-साथ है
मैंने आनेवाली ठण्ड के विरुद्ध
उसे एक हल्के रंगीन स्वेटर की तरह
पहन रखा है