भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरे उर पर पत्थर धर दो / हरिवंशराय बच्चन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 19: पंक्ति 19:
 
पर क्यों मुझको व्यर्थ चलाओ?
 
पर क्यों मुझको व्यर्थ चलाओ?
 
पर क्यों मुझको व्यर्थ बहाओ?
 
पर क्यों मुझको व्यर्थ बहाओ?
क्यों मुझसे यह भार ढुलाओ? क्यों न मुझे जल में लय कर दो
+
क्यों मुझसे यह भार ढुलाओ? क्यों न मुझे जल में लय कर दो!
 
मेरे उर पर पत्थर धर दो!
 
मेरे उर पर पत्थर धर दो!
 
</poem>
 
</poem>

23:48, 26 सितम्बर 2009 का अवतरण

मेरे उर पर पत्थर धर दो!

जीवन की नौका का प्रिय धन
लुटा हुआ मणि-मुक्ता-कंचन
तो न मिलेगा, किसी वस्तु से इन खाली जगहों को भर दो!
मेरे उर पर पत्थर धर दो!

मंद पवन के मंद झकोरे,
लघु-लघु लहरों के हलकोरे
आज मुझे विचलित करते हैं, हल्का हूँ, कुछ भारी कर दो!
मेरे उर पर पत्थर धर दो!

पर क्यों मुझको व्यर्थ चलाओ?
पर क्यों मुझको व्यर्थ बहाओ?
क्यों मुझसे यह भार ढुलाओ? क्यों न मुझे जल में लय कर दो!
मेरे उर पर पत्थर धर दो!