भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मिट्टी दीन कितनी, हाय / हरिवंशराय बच्चन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=एकांत-संगीत / हरिवंशराय बच्चन
 
|संग्रह=एकांत-संगीत / हरिवंशराय बच्चन
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita}}
 
मिट्टी दीन कितनी, हाय!
 
मिट्टी दीन कितनी, हाय!
  

14:25, 28 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

मिट्टी दीन कितनी, हाय!


हृदय की ज्‍वाला जलाती,

अश्रु की धारा बहाती,

और उर-उच्‍छ्वास में यह काँपती निरुपाय!

मिट्टी दीन कितनी, हाय!


शून्‍यता एकांत मन की,

शून्‍यता जैसे गगन की,

थाह पाती है न इसका मृत्तिका असहाय!

मिट्टी दीन कितनी, हाय!


वह किसे दोषी बताए,

और किसको दुख सुनाए,

जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्‍याय!

मिट्टी दीन कितनी, हाय!